Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Playing 11: आईपीएल में सुपर सैटर डे को फैंस को दो बड़े रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। शनिवार को शाम के समय लीग की दो सबसे कामयाब टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को एक मैच में जीत और एक में हार मिली है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कुमार कार्तिकेय को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस की टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और रोहित शर्मा सभी रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजी में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

टीम में अगर बदलाव होता भी है तो वो गेंदबाजी में ही देखने को मिल सकता है। ऋतिक शौकीन की जगह टीम कुमार कार्तिकेय को मौका दे सकती है। अगर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तो उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया जा सकता है।

चेन्नई नहीं करेगी बदलाव

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो यहां बदलाव की उम्मीद न के बराबर है। टीम ने अपना पिछला मुकाबला जीता है और वो अपने जीत के संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम अपने तेज गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है। तुषार देशपांडे और राज्यवर्धन हंगरारेकर में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। जब तक महीष तीक्ष्णा नहीं आते मिचेल सैंटनर का खेलना भी तय है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अर्शद खान

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और आरएस हंगारगेकर

ड्रीम 11- कप्तान- मोइन अली
उप-कप्तान – सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर- इशान किशन, डेवन कॉनवे
बल्लेबाज- तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, कैमरुन ग्रीन
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, राजवर्धन हैंगरगेकर