MA Chidambaram Pitch Report, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 61वां मुकाबला 14 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम) में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 07:30 बजे से खेला जाना है। एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैच में 15 अंक हैं। उसने अब तक 7 मैच जीते हैं, जबकि 4 में हार झेली है। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 3 मई को होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिस कारण चेन्नई और लखनऊ सुपर जायंट्स को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था। 14 मई 2023 को चेपक स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान भी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया गया है।

बारिश से खेल में नहीं पड़ेगी बाधा!

मौसम विभाग की मानें तो बहुत कम बारिश हो सकती है, अन्यथा उमस भरी शाम होगी। हालांकि, भविष्यवाणी में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है जिससे मैच में रुकावट पड़ने का अंदेशा लगाया जा सके। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने पिछले मैच के बाद कहा था कि इस तरह के मौसम में दूसरी पारी में चेपक की पिचों पर गर्मी का असर दिखाई पड़ रहा है।

पिच नंबर 3 पर खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता का मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच पिच नंबर 3 पर खेला जाना है। इस पिच को आखिरी बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में इस्तेमाल किया गया था। वह दोपहर का मैच था। उस मैच में गेंद ज्यादा स्पिन नहीं हुई थी, लेकिन अगर 14 मई के खेल में ऐसा होता है तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शानदार फॉर्म में चल रही अपनी स्पिनर्स तिकड़ी के साथ घर जैसा महसूस करेगा।

पिछले 7 मैच से चेन्नई को हरा नहीं पाई है केकेआर

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 27 में से 18 मैच में जीत हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले 7 मैच में सभी में जीत हासिल की है। इसमें इस सीजन की शुरुआत में मिली जीत भी शामिल है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats