Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Playing 11: आईपीएल 2023 की अंकतालिका में आखिरी स्थान मौजूद दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 10 में से चार ही मैच जीते हैं।
इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स का सफर अच्छा नहीं रहा है लेकिन टीम ने पिछले मैच में आरसीबी को हराया था जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था।
बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट है और इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि टीम में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद कम है। विदेशी खिलाड़ियों में स्टोक्स केवल मोइन अली की जगह ले सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं है, ऐसे में मोइन अली की जगह स्टोक्स को मौका नहीं मिलेगा।
CSK vs DC : पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
एनरिक नॉर्खिया लौट गए हैं घर
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया बीच सीजन में घर जा चुके हैं। वह कुछ निजी एमजेंसी के कारण घर चले गए हैं। हालांकि वह पिछले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में दिल्ली को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी। जिस तरह उन्होंने पिछला मैच जीता है वह अपने विंनिंग संयोजन में कुछ बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद (प्रभाव उप: ललित यादव)
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी , दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे
ड्रीम इलेवन
कीपर- डेवन कॉनवे (कप्तान), एमएस धोनी, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेविड वॉर्नर
ऑलराउंडर्स- मिचेल मार्श, शिवम दुबे, अक्षर पटेल
गेंदबाज- मथीषा पाथिराना, महीश तीक्षणा