पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की बैठक हुई थी तब फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने टीम के कप्तान एमएस धोनी से अजिक्य रहाणे पर उनके विचार मांगे थे। उसके बाद एमएस धोनी ने कहा था कि अगर आप उसे टीम में ले सकते हैं तो इसमें कुछ ऐसा नहीं है। यानी एमएस धोनी ने साफ तौर पर कहा था कि अगर रहाणे टीम में शामिल होते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है और इसके बाद ही सीएसके ने रहाणे पर 2023 की नीलामी में बोली लगाई थी और 50 लाख रुपये में खरीदा था।

अजिंक्य रहाणे को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस टीम के साथ दो साल तक रहे, लेकिन इसके बाद साल 2022 में केकेआर ने रहाणे को एक करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था और फिर 2023 के लिए उन्हें रीलिज कर दिया, लेकिन इसके बाद इस सीजन में रहाणे को सीएसके ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये में खरीद लिया और वो अब टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे सीएसके के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अब तक 189 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से साथ रन बनाए हैं और टीम की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। वहीं इस लीग में खेलने के दौरान ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टेस्ट टीम में भी चुना गया। रहाणे ने इस सीजन में अब तक 6 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 224 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा है। उन्होंने इस लीग में खेले 164 मैचों में 4298 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल है और बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन रहा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats