इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अब सिर्फ 5 मैच बाकी हैं, लेकिन प्लेऑफ में कौन पहुंचेगा यह तस्वीर साफ नहीं है। गुजरात टाइटंस (GT) अंक तालिका में शीर्ष पर है और वह प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खिताब जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)का यह साल हो सकता है।
बता दें कि आरसीबी ने गुरुवार को 187 रन का टारगेट चेज करते हुए 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया। इस जीत के सूत्रधार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहें, जिन्होंने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा। इससे पहले सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्लासेन ने शतक जड़ा था। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
क्लासेन ने ए-ग्रेड की बल्लेबाजी की और फिर कोहली ने धमाका किया
इस मैच के बाद ब्रेट ली ने क्लासेन और कोहली को लेकर जियो सिनेमा पर कहा, ” बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं। दोनों ने सही इरादे से बल्लेबाजी की। क्लासेन ने ए-ग्रेड की बल्लेबाजी की और फिर कोहली आए और धमाका कर गए। कोहली ने कुछ ऐसे शॉट खेले, जो मुझे काफी पंसद आए। उन्होंने खुद को मौका दिया। आपको फाफ डु प्लेसिस को भी श्रेय देना होगा, जिन्होंने बेहतरीन साथ और कोहली को मैच अपने नाम करने दिया।”
ब्रेट ली ने आरसीबी के खिताब जीतने का दांव लगाया
इसके बाद ब्रेट ली ने कहा बड़ा बयान देते हुए आरसीबी के खिताब जीतने का दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वह टीम को टॉप-4 में देख रहे हैं। वे इस साल खिताब जीत सकते हैं। आरसीबी के लिए यह जीत महत्वपूर्ण थी। हारने पर मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाती। आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस से 21 मई को खेलेगी।