Star Sports Boycott: आईपीएल के दौरान फैंस का मनोरंजन करते रहने के लिए ब्रॉडकास्टर हर मुमकिन कोशिश करते हैं। अलग-अलग तरह के गेम्स से लेकर एक्टर्स को बुलाने तक, कोशिश की जाती है कि जब मैच न चल रहा हो तभी भी फैंस टीवी स्क्रीन पर नजर जमाए रखें। उनकी ऐसी ही एक कोशिश अब काफी भारी पड़ गई है। स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल शो में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बुलाया था जिससे काफी फैंस नाराज हो गए।

मुनव्वर फारूकी के आने से नाराज हुए फैंस

12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान फारूकी बतौर गेस्ट शो में पहुंचे। फारूकी का आना कई फैंस को रास नहीं आया। दरअसल फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लग चुका है। मध्यप्रदेश के इंदौर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

फारूकी को जाना पड़ा था जेल

फारूकी को आईपीसी के सेक्शन 295-ए के तहत जेल भेजा गया था। इस सेक्शन के अनुसार किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं को जानबूझकर आहत करना जुर्म है। काफी मुश्किलों के बाद फारूकी को बेल मिली थी। लोग इतने नाराज थे कि उन्होंने काफी समय तक फारूकी का कोई भी शो होने नहीं दिया था।

फैंस हुए नाखुश

इसी कारण जब फैंस ने फारूकी को आईपीएल शो में देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। ट्विटर पर फैंस बायकॉट स्टार स्पोर्ट्स का हैशटैग ट्रेंड करने लगा। फैंस का कहना था कि ऐसे लोगों को मौका नहीं दिया जाना चाहिए जो कि दूसरों के धर्म की इज्जत नहीं करते। फारूकी के अलावा इस शो में एक्टर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List