आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के 16वें सीजन में 5 विकेट हॉल लेने वाले भुवी दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड ने 14 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया था। साथ ही भुवी ने आईपीएल हिस्ट्री का अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया। इससे पहले उन्होंने 2017 में पांच विकेट लिए थे।

कैसे नहीं हो पाई हैट्रिक?

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात की पारी का आखिरी ओवर बहुत शानदार डाला था। उनके इस ओवर में 4 विकेट गिरे थे, जिसमें से तीन लगातार थे। इसके बावजूद भी भुवनेश्वर कुमार हैट्रिक नहीं कर पाए। दरअसल, भुवी के इस ओवर में सबसे शतकवीर शुभमन गिल 101 रन बनाकर आउट हुए थे। उसके बाद अगली ही गेंद पर राशिद खान का भी विकेट गिर गया था। ओवर की पहली दो गेंद पर दो विकेट भुवी को मिल गए थे, लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर जो विकेट आया वह रनआउट के रूप में था।

साहा और हार्दिक को भुवी ने ही भेजा था पवेलियन

भुवनेश्वर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर नूर अहमद रन आउट हो गए और इस तरह भुवी की हैट्रिक नहीं हो पाई। अभी तक इस सीजन में सिर्फ राशिद खान ने ही अपने नाम हैट्रिक की है। भुवनेश्वर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले ओवर की शुरुआत में ही ऋद्धिमान साहा को डक पर आउट कर दिया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या का भी विकेट भुवनेश्वर को मिला था। भुवनेश्वर हैदराबाद की ओर से तीसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन करने में भी सफल रहे।

कैसा रहा मैच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। गुजरात की तरफ से गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। गिल 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना पाई और 34 रन से मैच हार गई। गुजरात टाइटंस इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।