इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले दिसंबर के मध्य में मिनी ऑक्शन होने की संभावना है। इससे पहले 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। इस बीच खबर है कि ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी में है। टीम आईपीएल 2022 में 14 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में 5 वें नंबर पर रही थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग टीम के कोच हैं।
शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने की तैयारी में दिल्ली
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की फ्रेंचाइजी स्टार ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर को रिलीज करने की तैयारी में है। टीम ने उन्हें इस साल फरवरी में मेगा ऑक्शन के दौरान 10.75 करोड़ में खरीदा था। 31 साल का ऑलराउंडर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है। वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2022 में शार्दुल का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 120 रन बनाए और 15 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 10 की रही और औसत 31.5 का रहा। इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी चेन्नई सपरकिंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसी रिपोर्ट है कि शार्दुल को दिल्ली फ्रेंचाइजी रिलीज करेगी और उन्हें कम रकम में खरीदने की कोशिश करेगी।
केएस भरत और मनदीप सिंह हो सकते हैंं रिलीज
दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर के अलावा टीम विकेटकीपर केएस भरत और मनदीप सिंह को रिलीज कर सकती है, जिन्हें उसने क्रमश: 2 करोड़ और 1.10 करोड़ में खरीदा था। कप्तान ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करते हैं, ऐसे में आंध्र के भरत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती। उनकी देश के सर्वश्रेष्ठ ‘कीपरों में गिनती होती है। वहीं मंदीप को तीन मैच खेलने को मिला और उन्होंने केवल 18 रन बनाए। बता दें ऑक्शन 16 दिसंबर को तुर्की के इंस्तांबुल या बेंगलुरु में हो सकता है।