चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस आईपीएल में बदले तेवर के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका ये ट्रांसफार्मेशन हर किसी को हैरान कर रहा है। रहाणे की बल्लेबाजी का अंदाज और तेवर दोनों ही बदले हैं वो गजब की स्ट्राइक रेट के साथ रन जुटाने में कामयाब हो रहे हैं। अब इस टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने बताया कि आखिर किस वजह से उनका भारतीय टेस्ट टीम में फिर से चयन हुआ और इसके पीछे धोनी के अलावा उनकी बल्लेबाजी को चमकाने में किसका हाथ रहा है।

धोनी के मार्गदर्शन और बदली मानसिकता से सफल हुए रहाणे

इसमें कोई शक नहीं है कि अजिक्य रहाणे का चयन भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के विकल्प के तौर पर किया गया है, लेकिन इसमें उनका घरेलू क्रिकेट में किया गया प्रदर्शन भी है साथ ही इसमें आईपीएल 2023 में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन भी है। आईपीएल में उन्होंने जिस तरह का तेवर दिखाया है उससे जाहिर होता है कि वो हर फन के माहिर हैं, लेकिन इसके पीछे आखिर हाथ किसका है।

इसका खुलासा करते हुए सीएसके टीम के गेंदबाजी कोच डीजे ब्रावो ने कहा कि एमएस धोनी और सीएसके टीम मैनेजमेंट हमेशा हर खिलाड़ी को बैक करते हैं। रहाणे को जो सफलता मिली है उसमें उनकी बदली हुई मानसिकता और एक लीडर के रूप में धोनी के मार्गदर्शन का संयोजन है।

रहाणे से टीम में चयन है सभी हैं खुश

ब्रावे ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे का भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ और इससे हम सभी काफी खुश हैं। मैं हमेशा से ही रहाणे का बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मेरे लिए वो भारतीय बेस्ट भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि रहाणे ने अपने अप्रोच में बदलाव किया और अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है। वो अपने आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देना चाहते थे और इस वक्त ऐसा कर भी रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वो सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे साथ ही भविष्य में भारतीय टीम के लिए भी ऐसा ही करेंगे।

रहाणे की 15 महीनों के बाद टेस्ट टीम में हुआ चयन

आपको बता दें कि रहाणे का भारतीय टेस्ट टीम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है। उनकी टेस्ट टीम में 15 महीनों के बाद वापसी हुई है। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 9 और 1 रन की पारी खेली थी और इसके बाद से वो टेस्ट टीम से लगातार बाहर चल रहे थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats