Ajinkya Rahane on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को केकेआर को मात देकर इस सीजन में पांचवीं जीत हासिल की और अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बल्लेबाज की रही वो थे अजिंक्य रहाणे। इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 71 रन बनाए। 244.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छह चौके और पांच छक्के जमाए। जिंक्स कहे जाने वाले इस बल्लेबाज ने सभी फैंस को हैरान कर दिया।
रहाणे में किसी ने नहीं दिखाई थी दिलचस्पी
साल 2023 के आईपीएल ऑक्शन में जब दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम आया था तो उनमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाने वाले रहाणे का आईपीएल के बीते कुछ सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
इस कारण कोई भी टीम उनपर पैसा खर्च करना नहीं चाह रही थी। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने खिलाड़ी पर बोली लगाई और 50 लाख रुपए की कीमत पर ये खिलाड़ी सीएसके के कैंप का हिस्सा बन गया।
धोनी ने बदली रहाणे की सोच
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे पहले आईपीएल का कैंप शुरू करती है। रहाणे भी लीग से पहले चेन्नई पहुंचे और यहां जमकर अभ्यास किया और जैसे ही लीग शुरू हुई, फैंस को नजर आया रहाणे 2.0, इस टेस्ट स्पेशलिस्ट का वो रूप जिसपर भरोसा करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।
रहाणे ने कहा कि इसका श्रेय धोनी को दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी समय से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहा हूं और अब सीएसके के कैंप में भी। अगर आप उनकी कही हुई बात अच्छे से सुनेंगे तो आपको इसका फायदा जरूर होगा।’
रहाणे का स्ट्राइक रेट हुआ डबल
रहाणे अब तक इस सीजन में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने पांच मैचों में 52.25 के औसत से 209 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट। रहाणे ने ये रन 199.05 के औसत से मारे हैं। पिछले सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 103.91 का था जबकि 2021 केवल 100.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। महज एक साल में रहाणे का स्ट्राइक दोगुना हो गया है।