इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्कराम के बयान से हड़कंप मच गया। टॉस के दौरान उनसे रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को न खिलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सनराइजर्स में कप्तान की हैसियत को लेकर सवाल खड़ने होने लगे। आईपीएल 2022 में 22 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को ने इस सीजन 7 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

टॉस के बाद एडेन मार्कराम ने उमरान मलिक को लेकर कहा, ” मुझे इसकी बहुत जानकारी नहीं है। निश्चित रूप से, वह एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है पर उनमें एक्स फैक्टर है।” बता दें आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स ने इस तेज गेंदबाज को रिटेन किया था।

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला मौका

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी। वह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद करनें सक्षम हैं। इसके कारण उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल गई। पिछले साल भारत के लिए पदार्पण के बाद से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

हैदराबाद की टीम ने लचर प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में हैदराबाद की टीम ने लचर प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आरसीबी ने उसे गुरुवार को 8 विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। विराट कोहली की शानदार शतक के बदौलत आरसीबी ने 19.2 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बना लिए। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। वह 13 मैच में सिर्फ 4 मैच जीती है।