आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान साउथ अफ्रीका टी20 टीम के कप्तान व बल्लेबाज एडन मार्करम को बनाया गया था, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वो इस लीग के पहले मैच में अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। हालांकि वो दूसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेली और 175 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
एडन मार्करम ने 126 गेंदों पर बनाए 175 रन
एडम मार्करम ने नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और इस मैच में 126 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान मार्करम ने 7 छक्के व 17 चौके लगाए। उन्होंने इस मैच में अपना शतक 86 गेंदों पर पूरा किया और उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ये एडन मार्करम के वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा जो उनके 50वें वनडे मैच में आया।
डेविड मिलर ने भी दिखाए अपने हाथ
इस मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेपबाज डेविड मिलर ने भी बेहतरीन पारी खेली, लेकिन शतक तक नहीं पहुंच सके। हालांकि उन्होंने 61 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 91 रन की तेज पारी खेली। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 8 रन जबकि कप्तान तेंबा बावुमा ने 6 रन की पारी खेली। इनके अलावा वान डेर डुसेन ने 25 तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए 28 रन का योगदान दिया। डेविड मिलर की इस अच्छी पारी से उन्हें भी आईपीएल में बहुत फायदा मिलेगा जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और इस टीम को पिछली बार चैंपियन बनाने में मिलर की बेहरतीन बल्लेबाजी की बड़ी भूमिका रही थी।