रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी के लिए विराट कोहली साथ खेलने के बारे में राज खोले। उन्होंने कैरेबियाी दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें पहली मुलाकात के बाद विराट कोहली घमंडी लगे थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने विराट को समझा और उनकी गफलत दूर हो गई। अब वह उनकी काफी इज्जत करते हैं। आरसीबी ने रविवार को आईपीएल 2023 के लिए नई जर्सी लॉन्च की और एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

एबी डिविलियर्स से विराट कोहली से पहली मुलाकात के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने क्रिस गेल से बातचीत में इसे लेकर कहा, “ओ गॉड, मुझसे इसके बारे में पहले भी पूछा गया है। मैं इसका ईमानदारी से उत्तर देने वाला हूं। जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मुझे लगा कि वह (विराट) काफी घमंडी और अहंकारी हैं। अलग ही हेयरस्टाइल और अकड़। उन्हें बेहतर तरीके से जानने के बाद और खेलते देखकर मेरे मन में उनके लिए बहुत इज्जत पैदा हो गई। ”

विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स क्या बोले

एबीडी ने आगे बताया कि वह बाद में विराट कोहली को एक इंसान के रूप में बेहतर तरीके से जान पाए। उन्होंने हंसते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो वह काफी बंधे रहते थे और उन्हें डाउथ टू अर्थ होना चाहिए, लेकिन जब वह खुले तो मुझे उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चला। इसके बाद मैं उनकी इज्जत करने लगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने को लेकर बोले क्रिस गेल

क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने को लेकर यादें शेयर कीं । उन्होंने कहा, “इसने आपके साथ ईमानदार होने में एक बड़ी भूमिका निभाई। मुझे लगता है कि न केवल एक बड़ी भूमिका निभाई, बल्कि यह उन सर्वश्रेष्ठ जगहों में से एक है जहां मैं खेला हूं। प्रशंसक और उनका शोर मचाना शानदार था और जब मैं वहां खेल रहा होता था तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे।