इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो सबसे सफल फ्रैंचाइजीस चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो मैच का रोमांच अपने चरम पर होता है। बहुत से लोग इसे आईपीएल का एल क्लासिको करार देते हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसके बावजूद गुरुवार यानी 12 मई 2022 की शाम दोनों के बीच एक फिर से एक यादगार मैच खेला गया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 16 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गई। उसका आईपीएल के इतिहास में यह उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। यही नहीं, वह आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली बार 100 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सुरेश रैना के मजे लिए। सुरेश रैना आईपीएल 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे।
युवराज सिंह और सुरेश रैना दोनों एक इनडोर फुटबॉल मैच का आनंद ले रहे थे। युवराज ने अपना और सुरेश रैना वीडियो भी शूट किया है। उस वीडियो को युवराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी बनाया है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं। बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी भी इनडोर फुटबॉल मैच का आनंद ले रहे थे। युवराज सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के अपने पूर्व साथी को ट्रोल किया।
युवराज ने सुरेश रैना से पूछा, ‘रैना। आपकी टीम आज 97 रन पर ऑल आउट हो गई है। क्या कहना चाहेंगे आप?’ इस पर सुरेस रैना ने जवाब दिया, ‘मैं नहीं था उस मैच में।’ नीचे उस वीडियो को आप भी देख सकते हैं।
बता दें कि सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ माना जाता था। वह वर्षों चेन्नई फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। 2008 की शुरुआत से सुरेश रैना 2008 की शुरुआत से पिछले सीजन तक सीएसके का हिस्सा बने रहे (2016 और 2017 को छोड़कर)।
सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 खेलने से चूक गए थे। वह अगले साल खेलने के लिए लौटे, लेकिन उन्होंने 12 मैच में सिर्फ 160 रन बनाए। इस साल आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। सुरेश रैना ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 5528 रन बनाए हैं। इसमें से उन्होंने 4687 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बनाए हैं।
