विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी है। आईपीएल 2022 में वह शनिवार को लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में मार्को येनसेन ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ में वह दुष्मंथा चमीरा की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, इंडियन क्रिकेटर अमित मिश्रा समेत अन्य दिग्गज किक्रेटर उनके समर्थन में उतर आए हैं।

केविन पीटरसन ने ट्वीट करके कहा, “आप एक फैक्ट जानते हैं? हमारे खेल का हर दिग्गज उस दौर से गुजरा है, जिससे विराट कोहली गुजर रहे हैं। एक और फैक्ट देखिए? वे सभी इस दौर से बाहर आते हैं और बड़े मौकों पर प्रदर्शन करते हैं।” वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दी ने कहा कि विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “विराट कोहली कुछ मैचों से बहुत जरूरी ब्रेक के हकदार हैं। थोड़ा आराम उन्हें फिर से ऊर्जावान कर देगा।”

दिग्गज सुनील गावस्कर ने इनिंग ब्रेक के दौरान होस्ट बॉ़कास्टर से कहा, “जब कोई बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो रहा होता है, तो यह विश्लेषण करना बहुत मुश्किल होता है कि क्या चल रहा है। अगर किसी बल्लेबाज ने आधा दर्जन गेंदें भी खेली हैं, तो आप नोटिस करते हैं कि उसका पैर चल रहा है या उसकी बल्लेबाजी सही नहीं हो रही है। लेकिन जब कोई बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो जाता है, तो मुझे लगता है कि यह सिर्फ चिंता की वजह से होता है। बल्ले को गेंद पर लगाने और आगे बढ़ने की चिंता… और सबसे अच्छी बात यह होगी कि ओपनर बल्लेबाज बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फिलहाल वह पावरप्ले में आउट हुए हैं। तो शायद अगर ओपनर बल्लेबाज छह-आठ ओवर तक बल्लेबाजी करें, तो यह थोड़ी अलग कहानी हो सकती है।”

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ” वे भले ही आज प्रदर्शन नहीं कर रहे हों, लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों कितनी मेहनत करते हैं और यही कारण है कि वे आज भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। तो आइए अपने चैंपियंस का समर्थन करें जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा, ” एक दौर क्या हरायेगा उसे, जिसने हराया जमाना है।” रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि विराट कोहली हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन किस्मत इस समय उसका साथ नहीं दे रही हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही खराब फॉर्म को अलविदा कहेगा । सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में शनिवार को आरसीबी को नौ विकेट से हराया । सितारों से सजी आरसीबी की बल्लेबाजी 68 रन पर ढेर हो गई।