सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक काफी चर्चा में हैं। वह मौजूदा आईपीएल 2022 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर रहे हैं। मलि जम्मू के रहने वाले हैं और उन्होंने अब तक छह मैचों में 10 विकेट झटके हैं। पंजाब के खिलाप मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए और मेडन फेंककर सनसनी मचा दी थी।
आईपीएल इतिहास में 20 ओवर मेडन फेंकने वाले वह चौथे गेंदबाज बने थे। अब उनके निशाने पर विराट कोहली हैं। उन्होंने कहा है कि वे अगले मैच में इस बल्लेबाज का विकेट लेने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से किसे गेंदबाजी करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए मलिक ने कहा, “केएल राहुल और विराट कोहली।”
स्पोर्ट्स तक के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में मलिक ने कहा, “केएल राहुल को आउट करना चाहता था। मैंने अपने पिछले मैच (SRH बनाम LSG) में कोशिश की थी। हमारा अगला मैच आरसीबी के खिलाफ है और मेरा लक्ष्य कोहली भाई को आउट करना है। मैं इन दोनों खिलाड़ियों (केएल राहुल और विराट कोहली) का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अपना शत-प्रतिशत ही दे सकता हूं, बाकी भगवान के हाथ में है।”
मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट्स गेंदबाज के रूप में अपना सफर शुरू किया और नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी जगह ली। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टूर्नामेंट की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी।
आईपीएल 2021 में उस मैच के बाद विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी की प्रशंसा की थी और कहा था, “जब भी आप इस तरह की प्रतिभा देखते हैं, तो आपकी नजर उनपर होगी और सुनिश्चित करें कि आप उनकी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें।” मलिक को इसके बाद दुबई में टी 20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में इंडिन टीम के स्कवाएड में शामिल किया गया था और इस आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें रिटेन किया था।
