IPL 2022 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। मैच के दौरान जहां कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या का याराना देखने को मिला। वहीं, लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल के शॉट पर अंपायर और गेंदबाज दोनों अपनी जान बचाते दिखे।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केएल राहुल ने जहां शतकीय पारी खेली। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉयंट्स की जीत के सूत्रधार बने। लखनऊ की पारी के दौरान जयदेव उनादकट मुंबई इंडियंस के लिए 18वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली तीन गेंद पर सिर्फ 3 रन ही बने।

उनादकट की चौथी गेंद काफी शॉर्ट थी। केएल राहुल ने उसे पुल कर दिया और गेंद डीप स्क्वायर लेग से होती हुई सीमा रेखा के पार चली गई। पांचवीं गेंद स्टंप की लाइन में फुलर थी। उनादकट ने यॉर्कर डालने की कोशिश की थी, लेकिन केएल राहुल ने इतना करारा शॉट लगाया कि गेंदबाज और अंपायर दोनों को खुद को बचाने के लिए झुकना पड़ा।

कहना गलत नहीं होगा कि यदि दोनों गेंद के रास्ते से नहीं हटते चोट खा जाते। केएल राहुल का यह शॉट थोड़ा बहुत हेलीकॉप्टर शॉट की तरह और काफी तेज था। उनादकट गेंद डाल कर झुके ही थे कि गेंद उनके कान के पास से होती हुई अंपायर को पार करते हुए बाउंड्री के पार चली गई। आप घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

क्रुणाल ने हालांकि अगली गेंद पर कीरोन पोलार्ड को लांग ऑन पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच करा दिया। कीरोन पोलार्ड गेंद को देखते हुए पवेलियन की तरफ लौटने लगे। इस बीच क्रुणाल पंड्या ने पोलार्ड का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस का यह ऑलराउंडर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे निकल गया। इसके बाद क्रुणाल पंड्या पीछे से उनकी पीठ पर चढ़ गए और उन्होंने पोलार्ड का सिर चूम लिया। आप क्रुणाल को पोलार्ड को किस करने वाला वीडियो नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स की पारी के खत्म होने तक यह मैच बराबरी पर था। केएल राहुल के शानदार शतक के बावजूद लखनऊ सुपर जॉयंट्स बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई थी। ऐसे में लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल कर लेगी।

हालांकि, इस स्कोर को लखनऊ के गेंदबाजों ने इस स्कोर का बखूबी बचाव किया। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक सभी ने बेहतरीन बॉलिंग की। इस जीत के साथ ही लखनऊ फिर से टॉप-4 में पहुंच गई।