इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनका यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2012 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (तब फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यही नहीं, उमेश यादव ने पावरप्ले में अपने विकेटों का पचासा भी पूरा किया। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के ही सुनील नरेन ने हमवतन डीजे ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा।

आईपील के पावरप्ले में उमेश यादव के 50 विकेट हो गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर संदीप शर्मा हैं। संदीप शर्मा ने पावरप्ले में अब तक 53 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान 52-52 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उमेश इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इशांत शर्मा 45 विकेट के साथ चौथे और धवन कुलकर्णी 44 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

सुनील नरेन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में राज बावा को बोल्ड किया। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने डीजे ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। वह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील नरेन के पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 विकेट ले चुके हैं।

इस मामले में डीजे ब्रावो और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा संयुकत रूप से दूसरे नंबर पर हैं। ब्रावो के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 विकेट हैं। लसिथ मलिंगा अपने आईपीएल करियर के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 विकेट लिए थे। अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर हैं। अमित मिश्रा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 विकेट लिए हैं।

इस मैच में केकेआर के अजिंक्य रहाणे ने भी एक मील का पत्थर छुआ। वह आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बने। उनके अब आईपीएल में 4006 रन हो गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, डेविड वार्नर, क्रिस गेल, एमएस धोनी, रॉबिन उथप्पा, एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।