IPL 2022, KKR vs PBKS: शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम एक अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए चीयर करते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आई कई तस्वीरों में पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की जीत के बाद सुहाना और अबराम को खुशी से चिल्लाते हुए देखा गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने सुहाना की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं। सुहाना खान ने शुक्रवार यानी एक अप्रैल 2022 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो डाला। इसमें वह केकेआर का लोगो लगा हुआ पीले रंग के टॉप में दिख रही हैं। उन्होंने अपनी कार में बैठकर कैमरे के सामने पोज भी दिए। उन्होंने लिखा, ‘गेम डे।’ इसके बाद उन्होंने पर्पल हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की।
सुहाना ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड में अबराम की फिंगर क्रॉस्ड की हुए एक तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘लगता है इसने काम किया @kkriders.’ एक अन्य तस्वीर में केकेआर की जीत के बाद सुहाना, अबराम, अनन्या और उनके दोस्त चिल्ला रहे थे, ताली बजा रहे थे और कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर कर रहे थे। इसे शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, ‘ड्रीम टीम।’
एक अन्य तस्वीर में, आर्यन खान को मैदान की ओर देखते हुए देखा गया, जबकि सुहाना और अनन्या मुस्कुरा रहे थे। आर्यन और अनन्या ने भी सुहाना की क्लिक की गई एक सेल्फी के लिए पोज दिया। एक अन्य तस्वीर में, सुहाना मैदान पर खिलाड़ियों को देखते हुए चिल्लाती दिख रही थीं।
बता दें कि केकेआर का स्वामित्व शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला के पास है। केकेआर और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना खान, आर्यन खान, अबराम और अनन्या पांडे की तस्वीरों को आप नीचे देख सकते हैं।
कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण आईपीएल में इस सीजन कोलकाता के अधिकांश मैच मुंबई में हो रहे हैं। इस साल की शुरुआत में आर्यन और सुहाना ने केकेआर टीम की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भी हिस्सा लिया था। दो दिवसीय नीलामी के दौरान उन्हें टीम के मालिकों की मेज पर देखा गया था।
कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बात करें तो केकेआर के दो खिलाड़ी आंद्रे रसेल और उमेश यादव ने कमाल का खेल दिखाया। आंद्रे रसेल ने 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 2 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 225.80 का था। उमेश यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर पंजाब किंग्स के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उमेश का यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।