कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वां सीजन के मार्च के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। श्रेयस अय्यर की ही अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था।
केकेआर ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हम पहले आईपीएल नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीदने में सफल रहे। अब उन्हें केकेआर की कमान सौंपकर खुश है। वह बल्लेबाज के रूप में अपने कौशल से सबको प्रभावित कर चुके हैं। हमें विश्वास है कि वह केकेआर के लीडर के रूप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।’
केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के लीडर्स में से एक हैं। उन्हें लेकर हम काफी खुश हैं। हम श्रेयस अय्यर की कप्तानी स्किल्स देख चुके हैं। मैंने इसका लुत्फ उठाया है।’
श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा, ‘यह मौका पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल में दुनिया भर से अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं। मैं इस टीम की कप्तानी करने को लेकर रोमांचित हूं।’
श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 87 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31.67 के औसत और 123.96 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 96 रन है।
केकेआर के छठे कप्तान हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के छठे कप्तान हैं। इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन टीम की कमान संभाल चुके हैं। शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स दो बार आईपीएल की ट्राफी जीत चुकी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को हराकर खिताब जीता था। केकेआर दोनों बार गौतम गंभीर की ही अगुआई में चैपियन बनी थी।
ये है कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार।