इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए होने वाली नीलामी में टूर्नामेंट की पुरानी 8 टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। वहीं, 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ 2022 के लिए होने वाली नीलामी से ठीक पहले बाकी खिलाड़ियों के पूल से 3-3 खिलाड़ी चुन सकती हैं। हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, किसी भी टीम को राइट टू मैच (RTM) की छूट नहीं मिलेगी।

इस बार फ्रैंचाइजी का पर्स 90 करोड़ रुपए (लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) होने की संभावना है। आईपीएल 2021 की नीलामी में फ्रैंचाइजी के पर्स में 85 करोड़ रुपए थे। हालांकि, अभी नीलामी की तारीख तय नहीं है।

खबर के मुताबिक, खिलाड़ियों के रिटेनशन में भी कई शर्तें होंगी। उदाहरण के तौर पर अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जबकि एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करना भी जरूरी है। सभी टीमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।

टीमों के लिए कम से कम दो भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करना अनिवार्य है। हालांकि, कोई भी टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड (ऐसे खिलाड़ी जो अब तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं) खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएगी।

आईपीएल 2022 के लिए होने वाली नीलामी में फ्रैंचाइजीस का पर्स थोड़ा भारी हो गया है। इस बार फ्रैंचाइजीस के पर्स में 90 करोड़ रुपए होंगे। आईपीएल 2021 की नीलामी में यह राशि 85 करोड़ रुपए थी। आईपीएल 2023 में फ्रैंचाइजीस के पर्स की राशि 100 करोड़ रुपए हो जाएगी। साल 2018 की में टीमों के पर्स में 80 करोड़ रुपए थे।

आईपीएल 2022 की नीलामी में कोई RTM कार्ड नहीं होगा। दो नई फ्रैंचाइजी को दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी को मंजूरी दी गई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को अन्य टीमें खिलाड़ी पूल से रिलीज करने की जरुरत है या नहीं।

अंततः टीम में जाना खिलाड़ी की पसंद होगी। वह बेहतर सैलरी के लिए नीलामी पूल में लौटने का विकल्प चुन सकता है, भले ही उसकी वर्तमान टीम उसे बनाए रखना चाहती हो। खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा नवंबर के अंत तक होने की संभावना है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के पदाधिकारियों ने कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने पर बयान जारी किए थे। टीम की ओर से पहले कहा गया था कि सबसे पहले धोनी को ही रिटेन किया जाएगा। इसके बाद कहा गया कि रिटेनशन के नियम सामने आने के बाद इस बारे में फैसला होगा। चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन ने भी यही बात कही थी।