इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों का यह मैच होगा। इसके साथ सभी टीमों के इस सत्र में एक-एक मैच पूरे हो जाएंगे। आईपीएल की दो पूर्व चैंपियन टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऐसे में आइए नजर डालते दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर।
मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान और हैदराबाद ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। राजस्थान ने जहां कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और युवा यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था। मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने देवदत्त पडिक्कल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।
वहीं हैदराबाद की टीम ने केन विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और उमरान मलिको रिटेन करके हैरान कर दिया था। फिर मेगा ऑक्शन में टीम ने राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। दोनों तेज गेंदबाज पहले भी टीम का हिस्सा थे।
राजस्थान रॉयल्स स्कवायड
संजू सैमसन (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, नाथन कूल्टर-नाइल, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ओबेड मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुनाय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल और शुभम गढ़वाल
सनराइजर्स हैदराबाद स्कवायड
केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन, एडन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, मार्को जेनसेन, रविकुमार समर्थ, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित , ग्लेन फिलिप्स, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, फजलहक फारूकी, सौरभ दुबे
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक