इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरू होने से पहले ही शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders/KKR) को बड़ा झटका लगा है। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings/CSK) के प्रशंसकों को एक-दो दिन में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
केकेआर के मेंटोर डेविड हसी ने 23 मार्च 2022 को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम के दिग्गज विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस और एरोन फिंच टूर्नामेंट के शुरुआती 5 मैच से बाहर हो गए हैं। ये दोनों क्रिकेटर्स पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 में केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 26 मार्च को करेगी। उसके और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाना है।
एरोन फिंच और पैट कमिंस का नहीं होना केकेआर के लिए बड़ा झटका है। पैट कमिंस ने आईपीएल में अब तक 37 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 38 विकेट लिए हैं। वहीं, 19.75 के औसत से 316 रन भी बना चुके हैं। एरोन फिंच आईपीएल में 87 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 25.70 के औसत से 2005 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 88 रन है।
उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया, टीम को अपने शुरुआती मैच में मोईन अली की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। दरअसल, इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को अब तक भारतीय वीजा नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 1-2 दिन में वीजा मिल सकता है।
कासी विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘यह तय है कि मोईन अली पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अभी वीजा नहीं मिला है। हम और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है एक दो दिन में मामला सुलझ जाएगा। यह निराशाजनक है कि वह अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है। (देरी के लिए) यही कारण लगता है।’ मोईन के दादा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से इंग्लैंड चले गए थे, लेकिन मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। वह अक्सर भारत आते रहते हैं।
कासी विश्वनाथन ने कहा कि यदि वह गुरुवार को भी भारत पहुंच जाते हैं तब भी आईपीएल के लिए तय किए गए क्वारंटीन नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मोईन अली को आईपीएल के जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करने के लिए तीन दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। ऐसे में यदि उन्हें 24 मार्च को भी वीजा मिलता है तब भी वह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।’
मोईन ने चेन्नई को आईपीएल का चौथा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शायद इसलिए टीम ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें रिटेन किया था। मोईन ने आईपीएल 2021 में 15 मैच में 357 रन बनाए और छह विकेट लिए थे।