इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी है। फिलहाल ऑरेंज और पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ियों के पास है। अबतक जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाया है तो वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है। टॉप 5 गेंदबाज और बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें तीन-तीन भारतीय है। वहीं 30 साल की उम्र से ज्यादा के खिलाड़ी भी दबदबा देखने को मिल रहा है। दोनों में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
ऑरेंज कैप
जोस बटलर- राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर जोस बटलर फिलहाल आईपीएल 15 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में टॉप पर हैं। 31 साल के क्रिकेटर ने 4 मैचों की 4 पारी में 72.67 की औसत से 218 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
शिवम दुबे- सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे हैं। 28 साल के क्रिकेटर ने पांच मैचों की पांच पारियों नें 51.75 की औसत से 207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं।
शिखर धवन- पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 36 साल के क्रिकेटर ने 39.40 की औसत से पांच मैतों पांच पारियों में 197 रन जड़े हैं। इस दैरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा हैं।
रॉबिन उथप्पा- सूची में चौथे नंबर पर चेन्नई के उथप्पा हैं। दाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज 5 मैचों की 5 पारियों में 38.80 की औसत से 19 रन बना चुका है। 36 साल के क्रिकेटर ने अबतक दो अर्धशतक जड़ा है।
क्विंटन डीकॉक- लखनऊ सुपरजायंट्स के ओपनर बल्लेबाज ने पांच मैचों की पांच पारियों में 37.60 की औसत से 188 रन बनाए हैं। 29 साल के क्रिकेटर ने दो अर्धशतक जड़ा है।
पर्पल कैप
युजवेंद्र चहल- राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सूची में पहले नंबर पर हैं। 31 साल के क्रिकेटर ने 4 मैचों की 4 पारियों में 6.50 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं।
उमेश यादव- कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज सूची में दूसरे नंबर पर हैं। 34 साल के गेंदबाज 6.60 की इकोनॉमी से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव- दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 27 साल के स्पिनर ने अबतक 7.40 इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं।
वनिंदु हसरंगा- रॉयल चैंलजर्स के स्पिनर हसरंगा सूची में चौथे स्थान पर हैं। 24 साल के इस क्रिकेटर ने 8.15 की इकोनॉमी से पांच मैंचों में 10 विकेट लिया है।
टी-नटराजन- सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन फिलहाल सूची में पांचवें नंबर पर हैं। 31 साल के इस तेज गेंदबाज ने 8.31 की इकोनॉमी से चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
