मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 का सत्र बढ़िया नहीं रहा। पांच बार की विजेता टीम लगातार आठ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि, पिछले दो मैचों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनों में उसे जीत मिली है। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर डेनियल विटोरी और इयान बिशप ने सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड को शुरुआती मैचों में न खिलाने पर सवाल उठाते हुए रोहित शर्मा के टीम चयन की आलोचना की।
बिग-बैश में डेथ-ओवर में शानदार हिटिंग के बाद टिम डेविड को आईपीएल के इस सीजन से पहले मुंबई ने खरीदा। टीम ने इस सीजन में लगातार आठ मैच में हार का सामना किया। डेविड केवल उनमें से दो मैच ही खेले। टीम के पहले मैच में 8 गेंदों में 12 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 गेंदों पर 1 रन बनाए। अब उनकी टीम में वापसी हुई है और पिछले दोनों मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
टी20 के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को टीम ने रिटेन किया था और वह पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते रहे। राजस्थान के खिलाफ उनकी 14 गेंदों में 10 रनों की धीमी पारी ने रॉयल्स को वापसी की उम्मीद दी। इसके बाद डेविड ने अपनी 9 गेंदों में 20 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाकर मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। 12वें ओवर तक मुंबई की टीम 200 के पार स्कोर खड़ा करते दिखाई दे रही थी। लेकिन पोलार्ड के 14 गेंदों में 4 रन की धीमी पारी के कारण लगने लगा की मुंबई 150 के आसपास पहुंच पाएगी। इसके बाद डेविड ने 21 गेंदों पर 44 रनों की पारी और टीम को छह विकेट पर 177 स्कोर तक पहुंचाया।
बिशप ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, “मैंने जहां काम करता हूंं वहां हर कोई पूछ रहा था कि टिम डेविड कहां थे, जब वह नहीं खेल रहे थे। उन्होंने इन दो मैचों में दिखाया है कि उन्हें क्यों खेलना चाहिए था। मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ में कुछ चयन सही नहीं किए। डेविड ने खुद कहा कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। वह जल्दी जाने और खुद को सेट होने का मौका देना पसंद करेंगे। वह युवा हैं। वह अपने करियर के शीर्ष की ओर बढ़ रहे हैं।”
विटोरी ने कहा, “यह काफी प्रभावशाली पारी थी। मोम्म शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को काफी आराम से खेला। उन्होंने एक भी गेंद पर स्लॉग नहीं किया। लंबे कद का खिलाड़ी अपनी ताकत और अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर रहा है। दबाव में उन्होंने 21 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। यह समझना दिलचस्प होगा कि जब उनके पास विदेशी खिलाड़ियों के दो स्लॉट उपलब्ध थे, तो उनके जैसे खिलाड़ी को क्यों नहीं मौका दिया गया।”
विटोरी ने आगे कहा, “डेविड ने अन्य लीगों में ऐसा पहले भी किया है जब वह थोड़ा बाहर बैठे थे। वह बता रहे हैं उन्हें पहले चुना जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया उन्हें उस काबिलियत के साथ देखने जा रहा है, जो उनके पास है। प्रभावित करने के लिए उनके पास बहुत कुछ है। आप आईपीएल की पारी के अंत में इस तरह के शॉट्स से क्लीन हिटिंग नहीं देखते हैं।”
