इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 23वें मुकाबले में 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहली बार आमने-सामने हैं। दोनों टीमों का यह 5वां मुकाबला है। पंजाब किंग्स ने अब तक 4 में से 2 मैच में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस को अब तक पहली जीत का इंतजार है।
मुंबई इंडियंस फिलहाल आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मुकाबले में 8 अप्रैल को गुजरात टाइंटस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने क्रमशः 64 रन और 35 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। उस मैच में उसे 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए थे। ऐसे में इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की नजर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने पर होगी। वहीं, पंजाब किंग्स जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट/टाइमल मिल्स, बासिल थंपी।
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच की ड्रीम 11 बनाने वाले लोग इशान किशन या लियाम लिविंगस्टोन को अपना कप्तान बना सकते हैं।
मुबंई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
कप्तान- इशान किशन, उपकप्तान- डेवाल्ड ब्रेविस, विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो, बल्लेबाज- शिखर धवन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, गेंदबाज- मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
मुबंई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
कप्तान- लियाम लिविंगस्टोन, उप कप्तान- राहुल चाहर, विकेटकीपर- इशान किशन, जितेश शर्मा, बल्लेबाज- शिखर धवन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ऑलराउंडर- डेवाल्ड ब्रेविस, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा।