इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां मैच 7 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 2 में जीत हासिल हुई है। दिल्ली कैपिटल्स का यह तीसरा मैच है। उसने अब तक 2 में से एक में जीत हासिल की है, जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ ने अपने आखिरी दोनों मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में जहां ऋषभ पंत की कोशिश दिल्ली को फिर से जीत की राह पर लौटाने की होगी, वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर अपना विजय अभियान बरकरार रखने पर होगी।

इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्ट्जे की सेवाएं मिल सकती हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

ये है लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टॉय/दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्ट्जे, मुस्तफिजुर रहमान।

फैंटेसी इलेवन बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।

फैंटेसी इलेवन नंबर 1: क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, आयुष बदोनी, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, ललित यादव, आवेश खान (उपकप्तान), कुलदीप यादव, खलील अहमद।

फैंटेसी इलेवन नंबर 2: केएल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एविन लुईस, पृथ्वी शॉ, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा (उपकप्तान), मुस्तफिज़ुर रहमान, खलील अहमद, रवि बिश्नोई।

रोचक तथ्य

  • बीच के ओवरों (7-15) में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे कम विकेट गंवाए हैं, जबकि इस दौरान उनका स्कोरिंग रेट सिर्फ राजस्थान रॉयल्स से केवल रहा है। बीच के ओवरों में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बिना विकेट खोए 77, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट पर 89 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना विकेट खोए 82 रन बनाए थे।
  • आईपीएल 2016 के बाद से डेविड वार्नर का पावरप्ले में औसत 76.89 है, जो सभी खिलाड़ियों (न्यूनतम 10 पारियों) में सबसे ज्यादा है। एनरिक नॉर्ट्जे की तरह, आवेश खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं। आईपीएल 2021 के बाद से उन्होंने पावरप्ले में 8, बीच के ओवरों में 7 और डेथ ओवर्स में 16 विकेट लिए हैं।