लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत की और पारी में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। उनकी पारी ने लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन के शानदार स्कोर खड़ा किया। हालांकि, राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ शतक बनाने के बाद उनका सेलिब्रेशन काफी चर्चा में है।

राहुल ने शतक लगाने के बाद हेल्मेट निकाला और अपने दोनों हाथों से कान बंद कर लिए और अपनी आंखें भी मूद ली। इससे दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर हैरान रह गए और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी। यह पहली बार नहीं जब राहुल ने इस तरह सेलिब्रेशन किया हो। वह इसके पीछे का कारण भी बता चुके हैं।

उन्होंने पुणे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाने के बाद उन्होंने इस सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए कहा था, सेलिब्रेशन सिर्फ बाहरी शोर को रोकने के लिए है। किसी का अपमान करने का मकसद नहीं। ऐसे लोग हैं जो आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी आपको उनको अनदेखा करना होता है। संदेश केवल बाहर शोर को बंद करने का है।”

राहुल के सेलिब्रेशन पर सुनील गावस्कर ने कहा कि यह उनकी समझ से परे हैं। उन्होंने कहा, ” वह शोर रोक रहे हैं, जबकि शतक बनाने का आप तालियां सुनना चाहते हैं। उन्हें ऐसा तब करना चाहिए जब वह चार, पांच, छह रन बनाए हों। जब आप शतक बनाते हैं तो आपको तालियों का आनंद लेना चाहिए। मेरे समझ से परे है। तारीफ होने देना चाहिए। इस रोकना नहीं चाहिए। 0, 1, 2, 3, 4 या कम स्कोर पर आउट होने पर उंगली कान में डालकर लोगों के शोर को नजरअंदाज करना चाहिए।”

बता दें कि आईपीएल में राहुल का यह 100वां मैच था और उन्होंने शतक बनाकर इसे खास बना दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई के हर गेंदबाज की खबर ली। राहुल ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और पांच छक्के भी लगाए। कप्तान ने पारी के दूसरे आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।