इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर को पिछले लगातार 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। उसके 7 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।

केकेआर आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दो मैच जीत के आई है। उसने अब तक 6 में से 5 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में केकेआर के खिलाफ मैच में उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना कम ही है। वहीं, केकेआर जरूर कुछ बदलाव कर सकती है।

विशेष क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर राशिद खान

राशिद खान आईपीएल में विदेशी स्पिनर्स द्वारा 100 विकेट के विशेष क्लब में सुनील नरेन के साथ शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। राशिद खान के खिलाफ आंद्रे रसेल का औसत सिर्फ 12 है। राशिद रसेल को 4 बार अपना शिकार भी नबा चुके हैं। हालांकि, रसेल ने राशिद के खिलाफ 160 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में 48 रन ठोके भी हैं।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

नीचे आप दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए सुझाई गई ड्रीम 11 देख सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:

विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा, बल्लेबाज- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, डेविड मिलर। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन। गेंदबाज – पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान (उप कप्तान)।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:

विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, एरोन फिंच (उप कप्तान), डेविड मिलर। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल (कप्तान)। गेंदबाज- पैट कमिंस, उमेश यादव, राशिद खान, शिवम मावी।