दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अब तक 9 में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। उसने इस सीजन आखिरी जीत 28 अप्रैल 2022 को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हासिल की थी। उसके बाद उसने दो मैच खेले और दोनों में हार झेली। एक मई 2022 को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे 6 रन से हराया। आईपीएल 2022 में उसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक लगातार 2 मैच नहीं जीते हैं। वसीम जाफर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर चर्चा की।

वसीम जाफर को लगता है कि टीम अब भी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के योगदान पर बहुत अधिक निर्भर है। ऋषभ पंत की फॉर्म भी चिंता का विषय है। उन्होंने इस तथ्य का उल्लेख किया कि स्पिनर कुलदीप यादव खेल की चारों जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। वह टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। हालांकि, जाफर ने कहा कि अक्षर पटेल ने विकेट लेने में कुलदीप का साथ नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि मिशेल मार्श को फॉर्म में लौटने की जरूरत है। वैसे ललित यादव और रोवमैन पॉवेल टीम को अच्छा योगदान दे रहे हैं।

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर पर ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो पर कहा, ‘वे पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं। पंत की अब तक अच्छी फॉर्म नहीं दिखी है। उन्होंने लगातार दो मैच नहीं जीते हैं। उन्होंने जो भी 4 मैच जीते हैं, उनमें कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे हैं। जब कुलदीप यादव का दिन नहीं होता है, तो गेंदबाजी इकाई पर एक प्रश्न चिह्न होता है, क्योंकि अक्षर ने विकेट नहीं लिए हैं।’

जाफर ने कहा, ‘अन्य लोगों को आगे बढ़ने की जरूरत है, जैसे मिशेल मार्श ने फॉर्म में दम नहीं है, ललित यादव ने थोड़ा सा कैमियो दिखाया है। रोवमैन पॉवेल ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, लेकिन दो-तीन चीजें हैं, जिन्हें उन्हें सुलझाने की जरूरत है।’

रोवमैन पॉवेल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं: मोहम्मद अजहरुद्दीन

दूसरी ओर, अजहरुद्दीन का मानना है कि कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को केवल 4-5 ओवर दिए जाने के बजाय बल्ले से ज्यादा जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया कि अबुधाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान पॉवेल के साथ उनकी बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया, ‘अगर पॉवेल तीसरे या चौथे नंबर पर आते हैं और अंतिम कुछ ओवर्स तक बल्लेबाजी करने में सफल रहते होते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स मजबूत स्थिति में पहुंच सकती है।’

उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा आखिरी 4 या 5 ओवर्स में बल्लेबाजी करता है, लेकिन अगर आप उसे जिम्मेदारी देते हैं, तो वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। मैंने उनसे बात की है, क्योंकि मैं टी10 टूर्नामेंट में मेंटर था। वह तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। अगर वह आखिरी कुछ ओवर्स तक बल्लेबाजी करता है तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजी विभाग मजबूत होगा।’