आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी और इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था। अब उनकी जगह टीम में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार क्रिकबज ने इसकी जानकारी दी है।

हालांकि, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के पास रिद्दिमान साहा और मैथ्यू वेड के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। जेसन रॉय पारी की शुरुआत भी कर सकते थे। ऐसे में वेड और साहा ओपनिंग भी कर सकते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी साहा के विवादों को ध्यान में रखते हुए एक बैकअप तैयार रखना चाहती है।

साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के कारण अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रजिस्टर्ड सभी खिलाड़ियों को 6 अप्रैल से आईपीएल में शामिल होने की अनुमति दी है। जबकि इस लीग की शुरुआत 26 मार्च से होगी। गुजरात अपना पहला मुकाबला दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 28 मार्च को खेलेगी।

क्रिकबज को जानकारी मिली है कि, 20 वर्षीय अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज के सभी कागज बीसीसीआई के पास अप्रूवल के लिए पहुंच चुके हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े कुछ लोगों ने इस जानकारी की पुष्टि की है। इससे पहले 12 और 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में रहमनुल्लाह गुरबाज अनसोल्ड रहे थे।

IPL 2022 के पांचवें अफगान खिलाड़ी होंगे गुरबाज

रहमनुल्लाह गुरबाज पांचवें अफगान खिलाड़ी बन सकते हैं जो आईपीएल 2022 में हिस्सा लेंगे। गुजरात टाइटंस की टीम में ही गुरबाज से पहले राशिद खान और नूर अहमद मौजूद हैं। इसके अलावा केकेआर ने मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने फजल हक फारूखी को मेगा ऑक्शन में खरीदा था। गुरबाज का बेस प्राइज 50 लाख बताया जा रहा है।

रहमनुल्लाह गुरबाज ने लगाए 35 छक्के

रहमनुल्लाह गुरबाज के अभी तक के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से अभी तक हर किसी को खासा प्रभावित किया है। सितंबर 2019 में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था और 21 जनवरी 2021 को उन्हें वनडे कैप मिली। उन्होंने 9 वनडे मैचों में 53.5 के औसत से 428 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी दर्ज हैं।

उनके नाम वनडे में 33 चौके और 19 छक्के दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच खेले हैं और 26.7 के स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इंटरनेशनल टी20 में 137.63 का है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गुरबाज ने अभी तक 39 चौके और 35 छक्के लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने तीन अर्धशतक भी ठोके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जेसन रॉय ने पारिवारिक कारणों और बायो-बबल की थकान के कारण आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था। गुजरात ने जेसन रॉय को 2 करोड़ के बेस प्राइज पर ही अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद यह मुद्दा भी उठा था कि बीसीसीआई को ऐसा नियम बनाना चाहिए कि कोई विदेशी खिलाड़ी राष्ट्र सेवा व फिटनेस समस्या के अलावा लीग से अपना नाम वापस ना ले सके।