इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का बिगुल बज चुका है और रविवार को इस सीजन के 70 लीग मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 26 मार्च से 22 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक सिर्फ लीग स्टेज के कार्यक्रम का ऐलान हुआ है और प्लेऑफ के शेड्यूल का आना अभी बाकी है।

लीग स्टेज में होने वाले 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यह मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। आईपीएल 2022 लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। वहीं 15 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और 15 मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे। अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों का वेन्यू निश्चित नहीं हुआ है।

आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। पहला डबल हेडर दूसरे ही दिन रविवार 27 मार्च को आयोजित होगा। पहले डबल हेडर के पहले मैच में सामना होगा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का। फिर दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे वहीं दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे (टॉस आधे घंटे पहले)।

यह है आईपीएल 2022 का लीग स्टेज तक का शेड्यूल (सोर्स- इंस्टाग्राम/Indian Premier League)
यह है आईपीएल 2022 का लीग स्टेज तक का शेड्यूल (सोर्स- इंस्टाग्राम/Indian Premier League)
यह है आईपीएल 2022 का लीग स्टेज तक का शेड्यूल (सोर्स- इंस्टाग्राम/Indian Premier League)
यह है आईपीएल 2022 का लीग स्टेज तक का शेड्यूल (सोर्स- इंस्टाग्राम/Indian Premier League)

बदला-बदला होगा आईपीएल 2022 का फॉर्मेट!

आईपीएल 2022 बदले फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हालांकि, इसके बावजूद हर टीम पहले की तरह 14-14 मैच ही खेलेगी। मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को ग्रुप ए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को ग्रुप बी में रखा गया है।

आईपीएल 2022 के मैचों के प्रारूप इस तरह से हैं कि हर टीम अपने ग्रुप में हर टीम से 2-2 मैच खेलेगी। इस तरह एक टीम के कुल मिलाकर आठ मैच होंगे। बाकी बचे छह मैच वह दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेगी। इनमें से वह अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेलेगी। सभी टीमों आईपीएल के पिछले सीजन्स में उनके प्रदर्शन के हिसाब से ही ग्रुपों में बांटा गया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में पहली बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई टीमें लीग का हिस्सा बनी हैं। इससे पहले 12 और 13 फरवरी को लीग के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।