आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब टीमें एक नहीं दो डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएंगी। साथ ही कोविड केस मिलने पर भी अब टीम को सीधे खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा बल्कि आईपीएल टेक्निकल कमेटी इस पर अंतिम फैसला लेगी कि मैच को आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं।
बीसीसीआई द्वारा सोमवार 14 मार्च को जानकारी दी गई कि, अगर किसी टीम में कोरोना का मामला सामने आता है और उनके पास 12 (अंतिम-11 और एक सब्सटिट्यूट) से कम खिलाड़ी होते हैं। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई मैच को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो अंतिम फैसला आईपीएल टेक्निकल कमेटी का होगा। बल्कि पहले ऐसा होता था कि, अगर मैच आगे नहीं बढ़ पाता था तो 2 पॉइंट्स विपक्षी टीम को मिल जाते थे।
आईपीएल के मैचों में यह नियम भी बदलेंगे
- आईपीएल के मैचों में पहले प्रत्येक पारी में एक टीम को एक डीआरएस (रिव्यू) मिलता था। लेकिन अब एक नहीं बल्कि दो बार टीमें आगामी सीजन में रिव्यू का इस्तेमाल कर पाएंगी।
- हाल ही में मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने कैच आउट के बाद स्ट्राइक बदलने वाले नियम में बदलाव किया था। बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल 2022 में भी यह नियम लागू कर दिया है। इसके मुताबिक अब कैच आउट होने के बाद स्ट्राइक बदले या ना बदले, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक पर आएगा।
- इसके अलावा मैच में सुपर ओवर भी अगर प्लेऑफ या फाइनल में टाई होता है तो जिस टीम ने लीग स्टेज में टेबल में ऊपर समाप्त किया था उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अगर सुपर ओवर नहीं हो पाता है किसी कारणवश तो पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी उसी टाई की स्थिति में विजेता घोषित किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के 15वें संस्करण के लीग स्टेज का कार्यक्रम जारी कर दिया था। 26 मार्च से 22 मई तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, प्लेऑफ का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ था और अभी भी इसका इंतजार है।
लीग स्टेज के 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यह मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। आईपीएल 2022 लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे और 15-15 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम व पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे।
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। पहला डबल हेडर दूसरे ही दिन रविवार 27 मार्च को आयोजित होगा। पहले डबल हेडर के पहले मैच में सामना होगा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का। फिर दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।