scorecardresearch

मिशन वर्ल्ड कप: BCCI की खिलाड़ियों को कड़ी नसीहत, IPL के दौरान भी क्रिकेटर्स को मानने होंगे राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के निर्देश

IPL 2022: बीसीसीआई ने अगले दो लगातार होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए फिटनेस प्लान जारी किया है। ये प्लान सभी क्रिकेटर्स को आईपीएल 2022 में भी फॉलो करना होगा। इसे सुनिश्चित करेंगे हेड कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण।

VVS Laxman, Rahul Dravid, BCCI NCA, Mission World Cup, team india fitness plan
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की आईपीएल 2022 के दौरान भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रहेगी (सोर्स- ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। फिर अगले साल 2023 में भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा बनाए गए एक कड़े फिटनेस प्लान को फॉलो करने की नसीहत दी है। 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) में भी खिलाड़ियों के यह प्लान फॉलो करना होगा।

एनसीए की देखरेख में बनाया गया फिटनेस प्लान बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के निर्देश पर आईपीएल के दौरान खेलने वाले टॉप क्रिकेटर्स को फिट रखने के लिए बना है। लीग के इस सीजन में लगातार एनसीए के फीजियो, ट्रेनर्स और हेड कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों द्वारा इस फिटनेस प्लान को फॉलो करने का ख्याल रखेंगे। बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों को भी इसकी जानकारी दे दी है।

वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली एनसीए का खिलाड़ियों की फिटनेस में अहम रोल रहने वाला है। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जिन खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है उनका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने आईपीएल से दो हफ्ते पहले सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को एनसीए में फिटनेस मॉनिटरिंग कैंप में बुलाया था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि,’हमारे लिए फिटनेस सबसे पहले है और हम चाहते हैं कि किसी भी द्विपक्षीय या इंटरनेशनल मैच से पहले हमारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हों। हमने एनसीए में फिटनेस कैंप आयोजित किया और ऐसे कैंप आगे भी होते रहेंगे। हमारा लक्ष्य बस इतना है कि बीसीसीआई द्वारा सेट किए गए फिटनेस प्लान पर सभी खरे उतरें।’

एक क्रिकेटर ने बताया कि,’कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आप 10 महीने भारत के लिए खेलते हैं और 2 महीने आईपीएल खेलते हैं। इसलिए फिटनेस के मामले में आपको सपोर्ट स्टाफ और एनसीए पर भरोसा करना चाहिए। कई खिलाड़ियों ने आईपीएल टीम के फीजियो और ट्रेनर्स के रिएक्शन पर चिंता जताई। लेकिन हमें ये मामले बीसीसीआई पर छोड़ने को कहे गए।’

उन्होंने आगे कहा कि,’अगर खिलाड़ियों को इस प्लान से कोई दिक्कत आती है तो वह आईपीएल के दौरान भी एनसीए या भारतीय टीम के मैनेजमेंट को जानकारी दे सकते हैं।’ गौरतलब है कि यह सारे नियम-कायदे आने वाले दो लगातार वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए तैयार किए गए हैं। आईपीएल 2022 के दौरान खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के निर्देश मानने पड़ेंगे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 13-03-2022 at 17:48 IST
अपडेट