इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। पहली बार दोनों टीमों का आमना सामना होगा। गुजरात की टीम ने अबतक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम अबतक केवल एक मैच ही हारी है। वहीं दूसरी ओर रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा है। टीम पांच में से केवल एक मैच ही जीत सकी है।
चेन्नई ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया था। बिन उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली थी। टीम के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का फॉर्म चिंता का विषय है। गुजरात के खिलाफ मैच में टीम में एक बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह ऑलराउंडर राज्यवर्धन हेंगरकर को मौका दिया जा सकता है।
गुजरात की बात करें तो शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं। मैथ्यू वेड की फॉर्म चिंता का विषय है। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है। इसके अलावा पिछले मैच में विजयशंकर की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युस और राशिद खान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू वेड/ रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी/राज्यवर्धन हेंगरकर।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
मैथ्यू वेड, रॉबिन उथप्पा (उपकप्तान), शुभमन गिल, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, विजय शंकर, लॉकी फर्ग्यूसन, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल (उपकप्तान), शिवम दूबे (कप्तान), हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, महेश दीक्षाना, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान