Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad (CSK vs SRH) Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन दोनों ही टीमों का अब तक खाता नहीं खुला है। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 और और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 मैच खेले हैं। सभी में इन टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों की नजर इस मैच को जीतकर आईपीएल 2022 में अपना खाता खोलने पर होगी।
डीवाई पाटिल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए सबसे अनुकूल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की ठीक बटालियन है। उमरान मलिक की अतिरिक्त गति से सीएसके के शीर्ष क्रम के अधिकांश बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। वहीं, इस मैच में केन विलियमसन तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह राहुल त्रिपाठी ओपनिंग कर सकते हैं। इससे उस पावरप्ले में कम रन आने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह दोनों तरह से काम करेगा, क्योंकि राहुल त्रिपाठी ने पावरप्ले में 41 पारियों में 139.71 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन के आंकड़े बेहतर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में भी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिलेंगी। दीपक की कमी सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा को भी खल रही है। उन्होंने कहा, ‘दीपक हमारे मुख्य गेंदबाज हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द यहां आएंगे, क्योंकि नई गेंदों से विकेट लेना बहुत जरूरी है। उनकी वापसी से गेंदबाजी इकाई मजबूत होगी।’
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
फैंटेसी/ड्रीम 11 के लिए आप इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं।
फैंटेसी/ड्रीम 11: शिवम दुबे (कप्तान), टी नटराजन (उपकप्तान), निकोलस पूरन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, राहुल त्रिपाठी, ड्वेन प्रिटोरियस, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार।