भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को क्विंटन डीकॉक को अपना कप्तान बनाने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपने ताजा वीडियो में आईपीएल 2022 के लिए होने वाली नीलामी में शामिल मार्की प्लेयर को लेकर बात की।

आईपीएल ने मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के लिए 10 खिलाड़ियों वाली मार्की प्लेयर्स की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। हालांकि, आकाश चोपड़ा को आशंका है कि कहीं मोहम्मद शमी को मार्की लिस्ट में शामिल होने का नीलामी में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने डीकॉक को लेकर कहा, ‘यदि क्विंटन डीकॉक का नाम डेविड वार्नर से पहले हो आ गया तो मुझे लगता है कि यह बैंक ही तोड़ देंगे। मैं तो इनको कप्तान के रूप में भी देखता हूं। वह अभी 29 साल के हैं। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं। विकेटकीपिंग भी करते हैं। मल्टी टैलेंटेड और सेल्फलेस प्लेयर हैं।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि यह टुक-टुक करके रन बनाएंगे। ये ऐसा नहीं करते। वह क्रीज पर आने के बाद मारते हैं। अगर हम विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो मेरे विचार में यह बहुत महंगे बिकने चाहिए। मैं तो आरसीबी (Royal Challengers Banglore) से यह भी कहूंगा कि इन्हें कप्तान बना दीजिए।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आप एक बार सोचिए तो सही। डीकॉक गलत विकल्प नहीं हैं। आप पहले भी विदेशी क्रिकेटर्स को कप्तान बना चुके हैं। डीकॉक ऐसे प्लेयर हैं, जिनको आप 14-14 के मैच खिलाएंगे। आप इनको बाहर नहीं बैठाएंगे।’

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। डीकॉक ने IPL में अब तक 77 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 31.33 के औसत और 130.93 के स्ट्राइक रेट से 2256 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 67 शिकार (53 कैच और 14 स्टम्पिंग) भी किए हैं।

मोहम्मद शमी की बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी बोली 4-5 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं लगेगी। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि हर्षल पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर समेत बहुत से तेज गेंदबाजों के नाम मार्की लिस्ट में नहीं हैं।’

आकाश ने कहा, ‘कई बार उलटा पड़ जाता है। मार्की लिस्ट में होने का फायदा भी है और नुकसान भी। फायदा छोटे ऑक्शन में है। नुकसान यह है कि कई बार फ्रैंचाइजीस सोचती हैं कि अभी रुक जाओ। अभी तो बोली लगने की शुरुआत ही हुई है। बाद में कोई आने वाला है। हम उसे खरीद लेंगे। अभी हमें ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने हैं, क्योंकि यह तो ऑक्शन की शुरुआत भर है। ऐसे में मुझे लगता है कि शमी इस कैटेगरी में आ सकते हैं।’

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आईपीएल में अब तक 79 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 30.40 के औसत और 8.62 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए हैं। वह अब तक एक भी बार मैच में 4 विकेट नहीं ले पाए हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट है।