सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज सिंह जब तक क्रिकेट खेले अपने छक्कों के लिए जाने गए। वहीं संन्यास लेने के बाद अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और मजाकिया वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उनका एक पोस्ट और सामने आया है जिसमें युवी ने भारत के युवा खिलाड़ी और आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले अभिषेक शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दें अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर हैं और आज उनका जन्मदिन भी है। तो भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई अपने अंदाज में पोस्ट करके दी हैं। युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें युवी और अभिषेक के कुछ फोटोज के अलावा उनकी जिम के क्लिप भी हैं।

इसका कैप्शन युवराज ने लिखा है कि,’सर अभिषेक शर्मा का आज जन्मदिन है। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल आईपीएल में आप अपने उम्दा टैलेंट के साथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करें और यार रखें कि सिंगल-डबल से भी रन बन सकते हैं।’

सिक्सर किंग ने आगे लिखा कि,’आपको आईपीएल के आगामी सत्र के लिए बहुत शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं आप इस बार सफल रहेंगे। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं , ढेर सारा प्यार।’

युवराज के इस वीडियो पर अभिषेक शर्मा की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया है। वॉर्नर ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा कि, ‘उन्हें आपकी मदद करनी चाहिए।’

वहीं खुद अभिषेक शर्मा ने भी युवराज के इस बर्थडे विश का जवाब दिया और लिखा कि,’बहुत-बहुत धन्यवाद पाजी। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बिल्कुल मैं इस बार जरूर दिमाग लगाउंगा और आपको इस साल गर्व महसूस करवाउंगा।’

गौरतलब है इससे पहले युवराज सिंह ने भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया था। उन्होंने इशांत के लिए उनकी आवाज की नकल उतारते हुए वीडियो संदेश पोस्ट किया था।