SRH Vs RR IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 का 40वां मैच 27 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2021 में उसकी यह दूसरी जीत है। उसने लगातार 5 हार के बाद यह जीत हासिल की है। उसके अब 4 अंक हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हैदराबाद की इस जीत से निश्चित रूप से संजू सैमसन की ऑरेंज कैप पाने की खुशी फीकी पड़ गई होगी।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 5 विकेट पर 164 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। जेसन रॉय ने 60 रन बनाए। केन विलियमसन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा ने भी नाबाद 21 रन बनाए। राजस्थान के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन दिए।
कप्तान संजू सैमसन ने 57 गेंद की पारी में 82 रन का योगदान दिया। संजू सैमसन के आईपीएल 2021 में अब 10 मैच में 54.12 के औसत से 433 रन हो गए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट चटकाए।
IPL 2021 SRH vs RR Dream11 Playing11: यहां देखिए हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन ने सिद्धार्थ कौल के खिलाफ मिड ऑफ के ऊपर से चौका जड़कर 42 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। सिद्धार्थ कौल ने आखिरी ओवर में सैमसन को आउट करने के बाद रियान पराग को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा। इस ओवर से सिर्फ चार रन बने। हैदराबाद के गेंदबाजों ने आखिरी दो ओवर में सिर्फ 11 रन दिए। इस कारण राजस्थान और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा।
SRH Vs RR Live Score IPL 2021: यहां जानिए राजस्थान और हैदराबाद के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
Indian Premier League, 2021
Sunrisers Hyderabad
167/3 (18.3)
Rajasthan Royals
164/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 40 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 7 wickets
पहले ऋद्धिमान साहा और जेसन रॉय फिर केन विलियमसन की टाइमिंग ने हैदराबाद को मैच पर अपना कब्जा जमाने में मैच के किसी भी दौर में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। शुरुआती पलों से ही हैदराबाद के बल्लेबाज काफी आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने कभी भी जरूरी रनरेट को ज्यादा ऊपर आने नहीं दिया। कुल मिला कर कई दिनों के बाद हैदराबाद ने अपने फैंस को बिरयानी पार्टी करने का मौका दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा और जेशन रॉय ने पारी की शुरुआत की। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जयदेव उनादकट पहला ओवर लेकर आए। संजू ने उनके लिए एक स्लिप लगाई है। थर्डमैन और फाइन लेग सर्कल के अंदर भी एक फील्डर है।
अंतिम ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और राजस्थान को थोड़े से कम स्कोर पर रोका, नहीं तो यह स्कोर 180 तक भी पहुंच सकता था। कमाल का रहा अंतिम ओवर सिद्धार्थ कौल का, जो लंबे समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे थे। अगर कैच लपका जाता तो ये उनका ओवर और मैच का तीसरा विकेट होता। लेकिन फिर भी यह बेहतरीन वापसी है उनके लिए।
सिद्धार्थ कौल ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन का विकेट झटका। संजू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास, लेकिन चूके और बिना शतक पूरा किए वापस संजू लौटे। क्रॉस सीम लेंथ गेंद स्टंप की लाइन में, टाइम कर नहीं पाए ठीक से और लपके गए। संजू 57 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
राशिद खान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया। लिविंगस्टोन ने राशिद की इस शॉर्ट गेंद को लेग स्टंप पर, पीछे जाकर पुल किया। गेंद ऊंची गई लेकिन दूर नहीं और स्क्वायर लेग पर खड़े समद ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। लियाम लिविंगस्टोन 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह महिपाल लोमरोर क्रीज पर आए।
संदीप शर्मा ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। संदीप की यह गेंद धीमी गति से गई। यशस्वी चहलकदमी करने के बाद फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड में उड़ा कर मारना चाहते थे। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर जाकर लगी।
दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर इविन लुईस को अब्दुल समद के हाथों बाउंड्री पर कैच करा दिया। भुवी की यह गेंद छोटी थी। लेग स्टंप पर थी। लुईस ने स्क्वायर लेग की दिशा में उठा कर मारा। हालांकि, सीधे फील्डर के हाथों गई। राजस्थान को लगा पहला झटका। लुईस की जगह संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला ओवर संदीप शर्मा लेकर आए। इविन लुईस ने उनकी पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। दूसरी गेंद पर यशस्वी ने एक रन लेकर अपना खाता खोला। इविन लुईस ने तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिया। आखिरी गेंद पर यशस्वी ने भी चौका जड़ दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट।
भुवनेश्वर कुमार के लिए 16 से 20 ओवर तक गेंदबाजी करने के मामले में मौजूदा सीजन काफी खराब रहा है। इस साल उन्होंने 16 से 20 ओवर्स के बीच 55 के औसत से नौ पारियों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 12.3 की रही है। वहीं, उन्होंने पिछले चार साल में 16 से 20 ओवर्स के बीच गेंदबाजी करने के मामले में पिछली 34 पारियों में 39.15 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.42 की रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके कई अहम खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म होना है। डेविड वार्नर करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन भी अपनी भूमिका के अनुरूप खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अब तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं। टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की धार पहले से कमजोर हुई है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ही टीमें 7-7 मैच जीतने में सफल रही हैं। पिछले पांच मुकाबलों में राजस्थान ने 3 और हैदराबाद ने 2 में जीत हासिल की है। इस साल दोनों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया मैच राजस्थान रॉयल्स ने 55 रन से जीता था। उस मैच में राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना पाई थी।
ड्रीम 11 बनाने वाले यूजर्स बतौर विकेटकीपर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। संजू सैमसन ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह अभी तक 17 मैच में 127.51 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन्हें विकेटकीपर बनाकर ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए जा सकते हैं।