इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम जीत के करीब पहुंचकर आखिरी ओवर में 2 रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए हालांकि ये जीत एक बड़ी खुशखबरी बन हई लेकिन इसी बीच उनके लिए एक बुरी खबर भी आई। दरअसल कप्तान संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके बाद उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा। वहीं पंजाब की ये हार कोच अनिल कुंबले को नाराज कर गई।
आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसको लेकर आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’
कुंबले को नहीं पची पंजाब की हार
पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले को अपनी टीम की ये 2 रनों की हार नाराज कर गई। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,‘‘हां, यह चलन बन गया है विशेषकर लगता है कि जब भी हम दुबई में खेलते हैं तब ऐसा होता है। हमने स्पष्ट संदेश दिया था कि मैच 19 ओवर में जीतना है और इस रवैये के साथ ही खेलना चाहिए था।’’
IPL 2021: कार्तिक त्यागी का वो आखिरी ओवर जिसने प्रीति जिंटा की टीम से छीनी जीत, देखें Video
उन्होंने इस मैच के हीरो रहे कार्तिक त्यागी की भी तारीफ की और कहा कि,‘‘दुर्भाग्य से हम इसे आखिर तक खींचकर ले गए और अंतिम दो गेंदों पर जब नया बल्लेबाज सामने हो तो यह लॉटरी की तरह बन जाता है। लेकिन त्यागी ने जिस तरह से अंतिम ओवर किया, श्रेय उन्हें जाता है। यह स्वाभाविक था कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करेंगे लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने सही विकल्प नहीं अपनाया। ’’
भारत के महान लेग स्पिनर ने अंत में कहा कि कहा, ‘‘हां यह चलन बन गया है और इस पर हमें चर्चा करके समाधान निकालना होगा। हमें अभी पांच मैच खेलने हैं लेकिन हमें इस हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। इसे पचा पाना हालांकि मुश्किल है। ’’
गौरतलब है आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सिंतबर से यूएई में शुरू हुआ था। इस चरण के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना पाई।