भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हरा दिया। इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि यह टीम इंडिया नहीं बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम है। दरअसल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर मुंबई की ओर से खेलते हैं। अब भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रोहित ब्रिगेड और विराट कोहली की टीम के बीच एक मैच होना चाहिए।

आकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘अगर मुंबई इंडियंस टीम का मैच अगर इंडियन टीम से करा दिया जाए तो कौन जीतेगा? रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर अगर मुंबई के लिए खेले तो क्या ये इंडिया की टीम को शिकस्त दे देंगे? मुझे तो लगता है कि दे देंगे। हालांकि, यह एक कल्पना है। मुंबई और भारतीय टीम के बीच मैच होगा ही नहीं।’’

आकाश ने कहा, ‘‘इसके बावजूद अगर हम बात करें तो मुंबई के पास रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोना पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल होंगे। ये टीम 24 कैरेट सोना है। इसलिए ये टीम कमाल करती है। अगर मुंबई के खिलाफ को मुंबई में ही रखा जाए तो भारत में कौन होगा?’’

आकाश ने इसके आगे कहा, ‘‘भारतीय टीम में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। उनके साथ शिखर धवन की जगह केएल राहुल से करा सकते हैं। उसके बाद श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदरह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को रख सकते हैं। अगर मुंबई इंडियंस और शेष भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज हो तो कांटे का मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस की टीम सीरीज जीत भी सकती है।’’