इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। हो भी क्यों न, एमएस धोनी फाइनल में 140 के स्ट्राइक रेट से रन जो ठोकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन बतौर कप्तान रन बनाने के मामले में सबसे फिसड्डी रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 15 मैच में 16.28 के औसत से 114 रन ही बनाए। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 18 रन ही रहा। बतौर कप्तान हाइएस्ट स्कोर बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शीर्ष पर हैं। उनका उच्चतम स्कोर 119 रन रहा। उन्होंने 14 मैच में 40.33 के औसत से 484 रन बनाए हैं।
हालांकि, आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब किंग्स के केएल राहुल शीर्ष पर हैं। उन्होंने 13 मैच में 62.60 के औसत से 626 रन बनाए। बतौर कप्तान हाइएस्ट स्कोर बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर रहे।
उन्हीं की टीम साथी मयंक अग्रवाल इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे। मयंक ने 2 मई 2021 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की अगुआई की थी। केएल राहुल का बतौर कप्तान हाइएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट में उनका उच्चतम स्कोर रहा। कोहली ने 15 मैच में 28.92 के औसत से कुल 405 रन बनाए।
आईपीएल 2021 के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने वाले मनीष पांडे का नंबर पांचवां रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नाबाद 69 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा छठे, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत सातवें, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन आठवें और महेंद्र सिंह धोनी सबसे आखिरी 9वें नंबर पर रहे। आईपीएल 2021 में बतौर कप्तान रोहित का उच्चतम स्कोर 63, पंत का नाबाद 58, मॉर्गन का नाबाद 47 रन रहा।
धोनी बतौर कप्तान भले ही कम रन बना पाए हों, लेकिन जब-जब उनकी टीम चैंपियन बनी है तो उन्होंने फाइनल में 140 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं।
धोनी ने 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद में 22, 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 13 गेंद में 22 रन बनाए थे। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
एमएस धोनी का आईपीएल फाइनल में हाइएस्टस्कोर 63 रन है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 45 गेंद में बनाए थे। हालांकि, तब चेन्नई वह मुकाबला हार गई थी।