इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 21वें मुकाबले में 26 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटरइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, पंजाब किंग्स ने एक बदलाव किया है। केएल राहुल ने फैबिएन एलन की जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।
केकेआर की सबसे बड़ी चिंता उसका मिडिल ऑर्डर है, जो अब तक रन बनाने में असफल रहा है। सलामी जोड़ी का एक साथ अच्छी शुरुआत न दे पाना भी टीम के लिए समस्या है। केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन रन बनाने में विफल रहे हैं। उनके खाते में 5 मैच में अब तक 45 रन ही हैं।
पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस को हरा जीत की पटरी पर लौटी है। उनकी गेंदबाजी शानदार रही है। हालांकि, बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल फॉर्म में लौटना पंजाब के लिए अच्छी बात है। कप्ताान केएल राहुल के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2021, PBKS vs KKR Live Cricket Score Online: यहां जानिए पंजाब और कोलकाता मैच से जुड़े अपडेट्स
ये है पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: के एल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो पंजाब किंग्स सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 में बाजी मारी है। पंजाब किंग्स ने आखिरी बार केकेआर को 26 अक्टूबर 2020 को हराया था। तब पंजाब किंग्स ने 7 गेंदें शेष रहते केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
आईपीएल में पंजाब और कोलकोता की टीमों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से पंजाब किंग्स सिर्फ 9 में ही जीत हासिल कर पाई है, 18 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का सक्सेस रेट 33.33% ही है।
इस सीजन के 12 मैचों की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हिस्से में आई है, जिसमें प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन की कप्तानी में खेल रही केकेआर की टीम प्रदर्शन में सुधार करने में नाकाम रही है. टीम को पिछले मैच में रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेली गई थी। उस सीरीज़ में यहां रन बनाना काफी आसान था। हालांकि, गेंद पुरानी होने के बाद यहां स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है। शबनम (ओस) यहां काफी प्रभाव डालेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।
आज मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा जहां का मौसम पिछले काफी दिनों से काफी गर्म रहा है। यहां गर्मी बढ़ती जा रही है और खिलाड़ियों को भी इसका सामना करना पड़ेगा बेशक वे मुकाबला खेलने शाम को मैदान पर उतरेंगे। यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं और अच्छी बात ये रहेगी कि बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों को उमस का सामना शायद ही करना पड़े। हालांकि अहमदाबाद की गर्मी में खिलाड़ी पसीने-पसीने होंगे इसमें कोई शक नहीं है। सोमवार को अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाएगा जो शायद विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ी चुनौती हो सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है।
अगर आप फैंटसी लीग खेल रहे हैं तो विकेटकीपर्स का चयन काफी आसान है। आपको दोनों टीमों के विकेटकीपर केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए। राहुल इस सीजन में अब तक दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक भी फॉर्म में वापसी करते नजर आ रहे हैं।
कोलकाता की गेंदबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है। महंगे खिलाड़ियों में शुमार आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे हैं और अब टीम प्रबंधन उनकी जगह कीवी गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को मौका दे सकता है।
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी रन बनाने में विफल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में अब तक केवल 45 रन ही बनाए हैं। पिछले मैच में तो वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान ने मैच के बाद कहा कि टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने की अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होगी।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया है, जबकि कोलकाता को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम है, जो बड़े स्कोर करने में विफल रही है।
पंजाब की सलामी जोड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। मयंक और राहुल ने अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है। लेकिन मध्य क्रम ने लगातार निराश किया है। ऐसे में निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा और मोइसिस हेनरिक्स को गेल का साथ देना होगा।
कोलकाता को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। पिछले दो मैच कोलकाता के लिए एक बुरे सपने की तरह थे। उन्हे चेन्नई और राजस्थान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।