इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाना है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम को जीत का मंत्र दिया है। उनका मानना है कि इस मैच में अलग तरह की चुनौती है।
मोहम्मद कैफ ने कहा कि आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में उनकी टीम को स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा। दूसरे क्वालिफायर के विजेता का सामना 15 अक्टूबर को होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। कैफ ने मैच से पहले कहा, ‘कल का दिन बड़ा है। सब कुछ दबाव झेलने पर है। हर मैच में दबाव होता है, लेकिन इस मैच में चुनौती अलग तरह की है।’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कैफ को बताया ‘बस ड्राइवर’, भारतीय क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा, ‘हमें शांतचित्त रहकर स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा। हमने लगातार दो मैच हारे, लेकिन वापसी अहम है। हमें केकेआर के खिलाफ मैच में पिछली हार को भुलाकर उतरना होगा। हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की कमी नहीं है।’
भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उनकी टीम लीग चरण में केकेआर के खिलाफ अपनी पिछली जीत से आत्मविश्वास हासिल करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने अतीत में केकेआर के सभी गेंदबाजों के साथ खेला है। हमें मॉर्गन की टीम के खिलाफ सफलता मिली है। हमने उन्हें टूर्नामेंट के पहले हाफ में हराया था।’
कैफ ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट के यूएई चरण में केकेआरके खिलाफ हार गए, लेकिन उस मैच के कुछ हिस्सों में भी हमारा नियंत्रण था। हालांकि, अगले मैच में, दोनों टीमें समान दबाव में होंगी, क्योंकि दोनों पक्ष फाइनल में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं।’
बता दें कि इससे पहले केकेआर के ओपनर शुभमन गिल ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराने के बाद कहा था, मुझे लगता है कि हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।