इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अब खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की है। विजेता सीएसके को 20 करोड़ का चेक मिला है वहीं रनर अप रही केकेआर को 12.5 करोड़ का चेक दिया गया। इसके अलावा हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

आईपीएल 2021 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर से युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रतिभा दिखाई है उसके परिणामस्वरूप सभी को ये सीजन खत्म होते ही पुरस्कारों से नवाजा गया है। ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में ऑरेंज कैप विनर रहे तो हर्षल पटेल ने पर्पल कैप अपने नाम की।

किसे मिला कौन सा पुरस्कार ?

  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन: हर्षल पटेल
  • ऑरेंज कैप: ऋतुराज गायकवाड़, 635 रन (1 शतक, 4 अर्धशतक)
  • पर्पल कैप: हर्षल पटेल, 32 विकेट
  • पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन: वेंकटेश अय्यर
  • सर्वाधिक सिक्सर: केएल राहुल (30)

IPL 2021 Final: चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा, फाइनल में केकेआर को 27 रनों से दी मात

  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन: हर्षल पटेल
  • सुपर स्ट्राइक ऑफ द सीजन: शिमरोन हेटमायर (स्ट्राइक रेट- 168)
  • कैच ऑफ द सीजन: रवि बिश्नोई (PBKS vs KKR, अहमदाबाद- सुनील नरेन का कैच)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड: राजस्थान रॉयल्स</li>
  • इमर्जिंग प्लेयर: ऋतुराज गायकवाड़

खिताबी मुकाबले में डु प्लेसिस का रहा जलवा

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया। खिताबी मुकाबले में उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि 2 रनों से वे ऑरेंज कैप की बराबरी करने से चूक गए। उन्होंने पूरे सीजन में 633 रन बनाए। उन्हों खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल में ये पुरस्कार जीतने वाले पांचवे विदेशी क्रिकेटर भी बन गए हैं। इससे पहले कीरोन पोलार्ड 2013, बेन कटिंग 2016, शेन वॉटसन 2018 और ट्रेंट बोल्ट 2020 में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।