ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लेग स्पिनर एडम जम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के उद्घाटन मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फ्रेंचाइजी की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) के निदेशक (क्रिकेट) माइक हेसन ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, वह आगे के मैच में भी खेलेंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, जम्पा पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका हिस्सा नहीं लेने का कारण निजी है। 28 साल के जम्पा शादी करने वाले हैं। दुनिया के शीर्ष टी20 गेंदबाजों में शामिल जम्पा ने आईपीएल में अब तक 14 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 में 5 मैच में 12 विकेट लिए थे। पिछले सीजन उन्हें 3 मैच में ही खेलने का मौका मिला। उसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

वीडियो में हेसन ने कहा, ‘पहले मैच के लिए हमारे पास विदेशी खिलाड़ियों की पूरी टुकड़ी उपलब्ध नहीं होगी। एडम जम्पा शादी कर रहे हैं। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण समय है। एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम इसे जानते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम आशा करते हैं कि उनका समय बहुत अच्छा गुजरेगा। जब भी वह हमारे साथ जुड़ेंगे तो हमारी कोशिश होगी कि वह टूर्नामेंट के बाकी के मुकाबलों में बड़े पैमाने पर अपना योगदान दें।’

जम्पा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के उन सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ वाली सूची में शामिल हैं, जिन्हें टूर्नामेंट की तैयारी के सिलसिले में क्रमबद्ध तरीके से टीम के साथ जुड़ना है। टीम के कुछ सदस्य पहले ही इकट्ठा हो चुके हैं। वे चेन्नई में क्वारंटीन हैं। डॉक्युमेंटेशन इश्यू (दस्तावेजी संबंधी कारण) की वजह से मुख्य कोच साइमन कैटिच के ऑस्ट्रेलिया से आने में देरी हुई है।

हेसन ने पुष्टि कि एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल समेत टीम के विदेशी खिलाड़ी 1 अप्रैल तक अलग-अलग समय पर चेन्नई पहुंच जाएंगे। कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद एक या दो दिन का ब्रेक लेकर पहुंचेंगे। खिलाड़ियों और टीम के कर्मचारियों को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन होना होगा। टीम के बॉयो बबल में जाने से पहले उनका कोविड-19 टेस्ट होगा। इसका मतलब है कि प्लेइंग इलेवन के कई खिलाड़ी अपने पहले मैच से एक या दो दिन पूर्व ही एक साथ ट्रेनिंग कर पाएंगे।