इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल कुछ नए खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाते हैं। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा कर यह साबित करना चाहते हैं कि वे सिर्फ एक सीजन में ही नहीं बल्कि, नियमित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी जो पिछले सीजन में बेहतर कर चुके हैं या उन्हें खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला था। इनमें पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ सहित 6 खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट कमेंटेटर और भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सीजन के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल काफी इम्प्रेस किया है। ये चेन्नई के लिए खेलते हैं और बहुत अच्छा खेलते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है टेंपरामेंट। शुरू में इन पर दबाव था। पहले कोविड हो गया फिर रन नहीं बने। कप्तान ने कहा कि युवा स्पार्क नहीं दिखा रहे। फिर टीम का सीजन खत्म होने के बाद इन्हें मौका मिला। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए। वे इस सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
आकाश ने इसके बाद पृथ्वी शॉ को चुना। उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे अच्छा रह सकता है। दिल्ली में ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन है। इसके बावजूद पृथ्वी का स्ट्राइक रेट ज्यादा रहेगा। जिस तरह उन्होंने घरेलू मैचों में प्रदर्शन किया है उसी तरह वे यहां रन बनाएंगे।’’ आकाश ने फिर राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस सीजन में खेलने वाले शिवम दुबे को चुना। उन्होंने दुबे के बारे में कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनका इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं किया। दुबे लंबे -लंबे शॉट लगाने के अलावा विकेट भी चटका सकते हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव का फायदा भी उठा सकते हैं।
आकाश ने चौथे नंबर पर राहुल चाहर को रखा। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल के पास गेंद में स्पीड है। ये 14 के 14 मैच खेल सकते हैं। मुंबई के पास स्पिन विभाग में ज्यादा ऑप्शन नहीं है। हालांकि, पीयूष चावला उन पर दबाव बनाएंगे। राहुल लेग स्पिन, गुगली और सीधी गेंद डाल सकते हैं। इन्होंने इंग्लैंड के टी20 सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन किया था। चालाकी से लाइन को बदल लेते हैं।’’ पांचवें नंबर पर उन्होंने देवदत्त पडिक्कल और छठे नंबर पर अब्दुल समद को चुना।
आकाश ने कहा, ‘‘पडिक्कल को मैं भारत का कल मानता हूं। उनका आज अच्छा है। उन्होंने विजय हजारे के साथ सैयद मुश्ताक अली में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आउट होने का नाम नहीं लेते। विराट कोहली के साथ बेहतर ओपनिंग साझेदारी करेंगे। पिछले साल से एक स्टेप आगे बढ़कर प्रदर्शन करेंगे। दूसरी ओर, अब्दुल समद की बात करें तो वह मुझे काफी पसंद है। उनकी बैटिंग ज्यादा नहीं आएगी, लेकिन जितनी आएगी उतनी में ये छाप छोड़ेंगे। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी के चार ओवरों में लंबे-लंबे छक्के मार सकते हैं।’’