Mini Women IPL: भारत की 30 शीर्ष महिला क्रिकेटर टी20 चैलेंज में भाग लेने के लिए गुरुवार को दुबई पहुंची। वुमन्स टी20 चैलेंज ‘मिनी महिला आईपीएल’ के नाम से भी मशहूर है। इसका आयोजन शारजाह में चार से नौ नवंबर तक किया जाना है। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुंबई में नौ दिन का पृथकवास (क्वारंटीन) किया। इस दौरन उनके कई आरटी-पीसीआर परीक्षण कराए गए।

भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी ‘बायो-बबल’ में प्रवेश से पहले छह दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही उनके लिये बनाये गये जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘चलो हमारी लड़कियों के लिये भी सुनते हैं, चमचमाते हुए धूप के चश्मों में मुस्कुराते हुए चेहरे। हैलो यूएई। सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी पहुंच गईं हैं। महिलाओं के टी20 चैलेंज के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर करेंगी। टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरुआत होगी। इसमें विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, चामरी अटापट्टू भी हिस्सा लेंगी। ऐसी भी बातें चल रही हैं कि महिला टीम कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से ही श्रीलंका भी जा सकती है।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं:

सुपरनोवाजट्रेलब्लेजर्सवेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)स्मृति मंधाना (कप्तान)
मिताली राज (कप्तान)
जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान)दीप्ति शर्मा (उप कप्तान)
वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान)
चमारी अट्टापट्टूपूनम राउतशेफाली वर्मा
प्रिया पूनियाऋचा घोष
सुषमा वर्मा (विकेटकीपर)
अनुजा पाटिलडी. हेमलताएकता बिष्ट
राधा यादवनुजहत परवीन (विकेटकीपर)मानसी जोशी
तानिया भाटिया (विकेटकीपर)राजेश्वरी गायकवाड़शिखा पांडेय
शशिकला श्रीवर्धनेहरलीन देओलदेविका वैद्य
पूनम यादवझूलन गोस्वामीसुश्री दिव्यादर्शनी
शकीरा सेलमैनसिमरन दिल बहादुरमनाली दक्षिणी
अरुंधति रेड्डीसलमा खातूनलेह कास्पेरेक
पूजा वस्त्राकरसोफी एक्लस्टोनडेनियल वॉट
आयुषी सोनीनाथकन चनथमसूने लुस
अयबोंगा खाकाडेंड्रा डॉटिनजहांआरा आलम
मुस्कान मलिककाशवी गौतमएम अंगहा

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है:

मुकाबलादिनांकसमय (यूएई)समय (भारत)टीम 1टीम 2
मैच 104/11/20शाम 6:00शाम 7:30सुपरनोवाजवेलोसिटी
मैच 205/11/20दोपहर 2:00दोपहर 3:30वेलोसिटीट्रेलब्लेजर्स
मैच 307/11/20शाम 6:00शाम 7:30ट्रेलब्लेजर्ससुपरनोवाज
मैच 409/11/20शाम 6:00शाम 7:30फाइनल