इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में पहली बार किसी बल्लेबाजो को ‘मांकडिंग’ की चेतावनी दी गई है। यह घटना दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच हुए मुकाबले के दौरान की है। रविचंद्रन अश्विन ने आरसीबी के ओपनर एरॉन फिंच को मांकडिंग की चेतावनी दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट नहीं किया। इसे देखकर दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग हंसने लगे।
दरअसल, पोटिंग ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि उनकी टीम के खिलाड़ी मांकडिंग नहीं करेंगे। अश्विन पिछले सीजन में राजस्थान के ओपनर जोस बटलर को मांकडिंग कर चुके थे। इस बार उन्होंने फिंच को सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ दिया। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी कर रहे थे और फिंच गेंदबाजी छोर पर थे। वे जब गेंदबाजी कर रहे थे तभी फिंच क्रीज से बाहर निकल गए। इस दौरान अश्विन वहीं रुक गए और गेंद नहीं फेंकी। उन्होंने फिंच को क्रीज के अंदर ही रहने की नसीहत देते हुए आउट नहीं किया।
Let’s make it clear !! First and final warning for 2020. I am making it official and don’t blame me later on. @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 and I are good buddies btw. #IPL2020
— Ashwin (@ashwinravi99) October 5, 2020
Run-out opportunity missed. #Finch #Ashwin #IPL2020
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 5, 2020
अश्विन ने मैच के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘‘मैं इसे साफ कर दूं!! यह साल 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं इसे आधिकारिक कर रहा हूं और मुझे बाद में इसे लेकर दोषी मत ठहराना। एरॉन फिंच और मैं वैसे अच्छे दोस्त हैं।’’ अश्विन ने ट्वीट में पोंटिंग को टैग किया। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
Ricky Ponting was smiling after Ravi Ashwin gave a warning to Aaron Finch for Mankading. pic.twitter.com/aCiG3pjPKH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2020
Savage From R Ashwin pic.twitter.com/Fma51JJWRl
— Jayanth Reddy (@Jayanth69943213) October 5, 2020
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘दिल्ली की इस टीम की यह खूबसूरती है, जब मेरा कंधा उतर गया था अमित (मिश्रा) टीम में आए और अपनी भूमिका निभाई, अब वह चोटिल हुए तो अक्षर पटेल टीम में आ गए। यह हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है और जब आईपीएल की बात है तो हमारी बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है कि एक और मजबूत आईपीएल टीम बन सकती है।’’