आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। उससे पहले सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। यूएई रवाना होने से पहले सिर्फ एक टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्रैक्टिस कैम्प का आयोजन किया था। अन्य सभी टीमें मुंबई से सीधे यूएई के लिए रवाना हुई थीं। चेन्नई ने चेपक स्टेडियम में पांच दिन का कैम्प रखा था, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए थे। चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात का खुलासा किया कि यह कैम्प धोनी के कहने पर लगाया गया था।

चेन्नई सुपकिंग्स ने यूट्यूबर पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें विश्वनाथन ने इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने घोषणा की कि टूर्नामेंट होने वाला है, तो मुझे यहां कैम्प आयोजित करने का अधिकार था, क्योंकि बायो-बबल बनाया गया था। कप्तान के अपने विचारों को लेकर साफ थे। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा कि सर हमलोग लगभग 4-5 महीने से नहीं खेले हैं ऐसे में हमें चेन्नई में मिलना चाहिए। हमें वहां बॉयो-बबल में रहना होगा और जब हम दुबई पहुंचे तो हम इसके आदि हो चुके होंगे।’’

विश्वनाथ ने आगे कहा, ‘‘कप्तान ने यह भी बोला कि इससे खिलाड़ी मैच के लिए सही स्थिति में आ जाएंगे। इस कैम्प ने हमारी बहुत मदद की। हम इस बात को लेकर खुश हैं कि हमने कैम्प का लगवाया।’’ कैम्प में मुरली विजय, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर भी मौजूद थे। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिह और टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा कैम्प में हिस्सा नहीं ले पाए। हरभजन इस सप्ताह यूएई पहुंचेंगे। जबकि जडेजा कैम्प के आखिरी दिन चेन्नई पहुंचकर टीम से जुड़े थे।

कैम्प को लेकर वीडियो में अंबाती रायुडू ने कहा, ‘‘हम सबको फिर से एक साथ मिलाने के लिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण था। यहां तक कि जब हम दुबई जाएंगे तो वहां भी छह दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहना होगा। इसलिए यह जरूरी है।’’ वहीं, दीपक चाहर ने कहा कि अब टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ हो गए हैं। कोई भी पिछले 5 महीने से क्रिकेट नहीं खेल पाया था। सभी समान हैं। अब हमारी टीम मजबूत रहेगी क्योंकि हमें इसका अनुभव रहेगा। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।